New thinking of the people of Pakistan due to India's victory in Asia Cup

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और भारत की मैच की बात की जाए तो भारत ऐतिहासिक जीत जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीता तो पाकिस्तान की जनता बौखला गई और अपनी सोच को ही बदल दिया देखिए किस प्रकार रिजल्ट निकला भारत का और पाकिस्तान की जनता का रिएक्शन वीडियो
पाकिस्तान की जनता की सोच बदल गई भारत के लिए

India vs Pakistan Asia Cup Highlights: हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

Talking about the match between Pakistan and India in the Asia Cup 2022, India's historic victory in which India won by 5 wickets, the people of Pakistan were shocked and changed their thinking, see how the result turned out to be the reaction of India and the people 

India vs Pakistan Asia Cup Highlights: Hardik Pandya wins by hitting six, India beat Pakistan by 5 wickets
India vs Pakistan Asia Cup Highlights: हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
भारत ने एशिया कप टी20 के अहम मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रविवार को पांच विकेट से हराया। भारत ने पाकिस्तान द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल किया।
India vs Pakistan Asia Cup Highlights: हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा
India vs Pakistan Asia Cup Highlights: Hardik Pandya wins by hitting six, India beat Pakistan by 5 wickets
India defeated arch-rivals Pakistan by five wickets on Sunday in the crucial match of the Asia Cup T20. India chased down the target of 148 runs set by Pakistan with two balls to spare.
India vs Pakistan Asia Cup Highlights: Hardik Pandya wins by hitting six, India beat Pakistan by 5 wickets

 Highlights: 
एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना सकी है। भारत ने 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक रन बनाए। भारतीय टीम ने पहले ओवर में केएल राहुल के रूप में अपना विकेट गंवाया। उसके बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 49 रन की साझेदारी हुई। विराट 35 और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 18 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद जडेजा ने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई। जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन बनाकर बोल्ड हुए। लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई।

In their first match of the Asia Cup 2022, the Indian team led by Rohit Sharma defeated arch-rivals Pakistan by 5 wickets. Batting first, Pakistan team could only score 147 runs in 19.5 overs. Chasing the target of 148 runs, India achieved this target in 19.4 overs for the loss of 5 wickets. Virat Kohli and Ravindra Jadeja scored the most runs for India. The Indian team lost its wicket in the first over in the form of KL Rahul. After that, there was a 46-ball 49-run partnership for the second wicket between Virat Kohli and captain Rohit Sharma. Virat got out after scoring 35 and Rohit 12. Suryakumar shared a 31-ball 36-run partnership with Jadeja for the fourth wicket. Suryakumar was bowled after scoring 18 runs. After this, Jadeja along with Hardik took India closer to victory. The duo shared a 52-run partnership in 29 balls for the fifth wicket. Jadeja was bowled after scoring 35 runs in the last over. But Hardik gave India a memorable victory by hitting a six.

इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे भुवनेश्वर और हार्दिक की अगुवाई में गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था। वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिये । भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था। भारत के लिये सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाये।

Earlier, on the basis of the brilliant bowling of Bhuvneshwar Kumar and Hardik Pandya, India dismissed Pakistan for 147 runs in the much-discussed match of the Asia Cup T20 cricket tournament on Sunday. Indian captain Rohit Sharma won the toss and elected to bowl, which was proved right by the bowlers led by Bhuvneshwar and Hardik. Bhuvneshwar took four wickets for 26 runs in four overs which included the prized wicket of Pakistani captain Babar Azam (10). At the same time, Hardik took three wickets for 25 runs in four overs and broke the back of the Pakistani middle order. Young fast bowler Arshdeep Singh took two wickets for 33 runs. This was Arshdeep's first experience of playing in an India-Pakistan match. All ten wickets for India were taken by the fast bowlers.

कोई टिप्पणी नहीं