Meditate on Ganesh ji and start worship 2023: गणेश जी की पूजा की जानें विधि, इन मंत्रों का करें जाप
Lord Ganesha, the son of Lord Shiva and Mother Parvati, is a very kind God, he is easily pleased with all the devotees, he is worshiped mainly on Wednesday, so today we tell the rules of worshiping Ganesha on Wednesday morning. After waking up, take a bath after retiring from the routine, after that worship should be started. Meditate on Ganesh ji and start worship, if you want to keep fast on this day, then take a vow of fasting.
भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र श्री गणेश बहुत ही दयालु भगवान है ये सभी भक्तो पर आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं इनकी पूजा मुख्यतः बुधवार को की जाती है तो आज हम बताते है बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के नियम बुधवार के दिन प्रात:काल उठकर नित्यक्रम से निवृत होकर स्नान करें, इसके बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए. गणेश जी का ध्यान लगाएं और पूजा प्रारंभ करें यदि इस दिन व्रत रखना है तो विधि पूर्वक व्रत का संकल्प लें. पूर्व या उत्तर की तरफ मुख करके बैठकर पूजा प्रारंभ करें. गणेश जी को पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि को चढ़ाएं. गणेश जी को सूखा सिंदूर का तिलक लगाएं. इसके उपरांत भगवान गणेश जी की आरती करें जो जय गणेश जय गणेश देवा वाली आरती और गणेश मंत्र का जाप करें. पूजा में दुर्वा घास का प्रयोग अवश्य करें. गणेश जी दूर्वा घास चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं.Start the worship by sitting facing east or north. Offer flowers, incense, lamp, camphor, roli, mauli lal, sandalwood, modak etc. to Ganesh ji. Apply dry vermilion tilak to Ganesh ji. After this, do the aarti of Lord Ganesha, who should chant Jai Ganesh Jai Ganesh Deva Wali Aarti and Ganesh Mantra. Must use Durva grass in worship. Ganesh ji is pleased by offering Durva grass.
कोई टिप्पणी नहीं